स्वागत है आपका हमारी एक और नयी पोस्ट में में आपसे एक सवाल पूछना चाहता हु क्या आपका फ़ोन सुरक्षित है अगर नही तो में आपको ऐसी Tips बताने वाला हु जिनसे आप अपने Phone को सुरक्षित रख सकते है
आजकल Phone में रखी जरूरी Information Data के चोरी होने का खतरा बना रहता है इसी के साथ-साथ आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे -

  • क्या मेरा Phone सुरक्षित है
  • मै अपने Phone सुरक्षित कैसे रखू
  • Mobile में क्या नही करना चाहिए

आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद खुद बोलोगे है मेरा Phone अब Safe/सुरक्षित है
आपके Phone Safety को लेकर जीतने भी सवाल है उनके जवाब आपको आज इस पोस्ट में मिलने वाले है

Mobile safety Tips In Hindi


यहाँ आपको 7 ऐसी Mobile safety Tips In Hindi में बताई जाएगी जो आपके फ़ोन Hack होने से बचाए -
Encrypt your internet data - बहुत महत्वपूर्ण Tip

अगर आप Public WiFi का Use करते है तो तो सावधान क्युकी जब आप Public WiFi का इस्तमाल करते है तो Phone को Hack करना बहुत आसान हो जाता है 

जब भी आप किसी Public WiFi का Use करे तो एक अच्छा Vpn जरूर Use करे जो की आपके internet data को Encrypt करने में मदद करेगा

और हाँ एक बात और अगर आप अपने Phone की अच्छी Safety चाहते है तो मेरे सलाह ये है की आप एक Paid Vpn का Use करे

अगर आप किसी Unsafe मतलब किसी ऐसी वेसी वेबसाइट पर जाकर किसी Link पर Click करते है तो सावधान हो जाए क्युकी इससे आपके Phone में Automatically
कई Files Apps Download हो जाते है और आपके Data को चुरा लेते है

Note - किसी भी Unsafe वेबसाइट से कोई भी App Download ना करे

App Permission - ये गलती कभी करे

जैसा की हम  प्रतिदीन अपने फ़ोन में कोई कोई App Install करते रहते है वो Apps हमसे कई Permission मागते है और हम उनको Allow कर देते है क्यों मैने ठीक कहाँ ना

यहाँ पर हम एक गलती कर देते है वो ये है की वो Apps हमसे Permission मांगते है हम हर Permission को Allow कर देते  है ये हमारी गलती होती है

हमको सिर्फ उस App को उस चीज की Permission देनी चाहिए जिसकी उसको जरुरत है
चलिए इस बात को एक उदारण से समझते है -

जैसे मान लीजिए Whatship है वो हमसे (camera ,Contect ,Storaze ,Microphone ,Sms ) आदि की  जरुरत होती है इन Permission के बिना वो काम नही कर सकता
अब बात आती है उन Apps की जिनका काम तो होता है Camera का और Permission मांगते है Contect , Sms आदि की ऐसे Apps को कभी भी ये Permission नही देनी चाहिए
Important Information
अब नीचे दिए गए Tips को हमेशा Follow करे

  • सबसे पहली बात किसी भी App को वही Permission Allow करे जिसकी उसको जरुरत है
  • किसी भी Unsafe वेबसाइट से App Download ना करे
  • अपनी Phone सेटिंग में जाकर आप किसी भी App को दी गई Permission को Allow/Disallow कर सकते है

Download App from Other sources -ऐसा करना ठीक है ?

ये गलती आप सभी लोग करते है वो गलती क्या है मै आपको बताता हु हम लोग कई वेबसाइट से Apps को Download करते है क्यों सही कहाँ ना

Googal Play Store /के आलावा आप अगर और किसी वेबसाइट से अगर आप कोई App Download कर रहे हो तो ये आपकी Persional Information के लिये खतरा हो सकता है

Googal Play Store ऐसे Apps को अपने यहाँ जगह नही देता है क्युकी वो Apps आपके लिए खतरनाक हो सकते है

अब जब भी आपको लगे की ये App काफी अच्छा है और वह Googal Play Store पर उपलब्द नही है इसका मतलब उससे आपके Persional Data को खतरा हो सकता है
जो Apps Googal Play Store पर उपलब्द है वो काफी हद तक Safe होते है

Important Information
  • Unsafe वेबसाइट से Apps Download ना करे
  • Internet पर कई वेबसाइट Safe है वहाँ से आप App Download कर सकते है

Mobile Root करना  क्या सही है - जानिए

अब बात करते है अपने अगले Point की  कई ऐसे व्यक्ति होंगे जो की अपने आप को Developer समझते होंगे और वो अपने Phone को Root कर देते है

लेकीन क्या आपको पता है Phone को Root करना कितना खतरनाक है ? शायद नही पता होगा सबसे पहले जानते है Rooting Kya ha ?

Simpal भाषा में बात करे तो फ़ोन को Root करने के बाद आप अपने Phone के साथ कुछ भी कर सकते है
मतलब यह है आप अपने Phone के( Android Version को बढ़ा सकते हो ,Pre -Install Apps को Remove कर सकते है ) और भी बहुत कुछ कर सकते है

लेकिन यह आपके Phone के लिए खतरनाक हो सकता है इससे आपके Phone की Security के बराबर रहा जाती है Root आपके Phone में मौजूद सभी Apps को एक्सेस कर सकता है
Phone में Vires सकते है
 
Note - कभी भी अपने Persional फ़ोन को Root करे आप चाहे तो किसी पुराने Phone को Root कर सकते है
अपने Mobile Apps/Phone  को हमेशा Update करे

हाँ आपको यह काम जरूर करना चाहिए अपने Phone की Safty के लिए

Googal अपने Apps के Bugs कमियों और खामियों को दूर करता रहता है इससे App की Security और मजबूत होती हैइस लिए मेरी सलाह यही है की सभी Apps को हमेशा Update रखे 

अब बात करते है Phone Update की तो हर Phone Company अपने Phones में समय-समय  पर Update देती रहती है

इन Updates में Phone के Bugs को Fix किया जाता है जिससे फ़ोन की Security मजबूत होती है

तो हमेशा अपना Phone Update रखे

आज हमने क्या

आज  हमने अपने फ़ोन की Safty के लिए  Mobile safety Tips In Hindi के बारे में जाना मुछे उम्मीद है आप इन Tips  को  आप Use करेंगे 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हाँ आप इस पोस्ट को Facbook ,Whatship आदि पर भी शेयर कर सकते है 

अगर आपका कोई सवाल हो तो Comment कर पूछ सकते है मै आपके सवाल का जवाब देने पूरी कोशीस करुगा और है इस Tips को Follow करने पर आपका Phone काफी हद तक Safe हो जायेगा